आस होगी न आसरा होगा

आस होगी न आसरा होगा
आने वाले दिनों में क्या होगा

मैं तुझे भूल जाऊँगा इक दिन
वक़्त सब कुछ बदल चुका होगा

नाम हम ने लिखा था आँखों में
आँसुओं ने मिटा दिया होगा

आसमाँ भर गया परिंदों से
पेड़ कोई हरा गिरा होगा

कितना दुश्वार* था सफ़र उस का
वो सर-ए-शाम** सो गया होगा


*  कठिन
**शाम होते ही

0 comments:

Follow us on Twitter! Follow us on Twitter!
Replace this text with your message